गोपालगंज में कुचायकोट के परिवहन विभाग के बैरियर पर पहुंची एसडीएम, दिया आवश्यक निर्देश
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी स्थिति परिवहन विभाग के बैरियर पर असामाजिक तत्वों के जमावडे से परेशान वहां पर मौजूद पदाधिकारियों ने इसकी सुचना एसडीएम वर्षा सिंह को फोन कर दी। सूचना मिलते ही तत्काल परिवहन विभाग के बैरियर पर पहुंची एसडीएम की गाड़ी को देखते ही असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए।
पदाधिकारियों ने बताया कि बैरियर पर मौजूद असामाजिक तत्वों द्वारा उनपर बिना रसीद के ही ट्रक छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। फाइल भी छीनने का प्रयास कर रहे थे। ट्रकों की लंबी कतार को देखते हुए जब एसडीएम ने सड़क पर जाम लगने का कारण पूछा तो पदाधिकारियों ने बताया कि मात्र एक आपरेटर के भरोसे काउंटर चल रहा है। जिससे रसीद कटाने वाले ड्राइवरों की लंबी कतार लग जा रही है। इसीलिए लगभग प्रतिदिन 3 किलोमीटर जाम लगा रहता है। इस पर एसडीएम ने ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने की बात कही तथा थाना से पहुंचे एएसआई अजय कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी को आवश्यक निर्देश भी दिए। बाद में जांच के क्रम में बलथरी मोड़ स्थित एक होटल से दो बोतल क्रेजी रोमियो शराब बरामद हुआ। जिसमें दुकानदार गौतम पटेल व् देवेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग को सौंप दिया। साथ ही एसडीओ वर्षा सिंह ने इस पर नाराजगी व्यक्त की कि उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के रहने के बाद भी होटलों में शराब की बिक्री हो रही है।
मौके पर मोबाइल पदाधिकारी पवन कुमार, मजिस्टेट अरुण सिंह तथा राजेश कुमार, रामविजय पडित मौजूद थे।