गोपालगंज के पंचदेवरी में वाटर स्टैंड पोस्ट का हुआ उद्धघाटन, स्कूली बच्चों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गहनी चकिया में वाटर स्टैंड पोस्ट का शुक्रवार को बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति ने उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए सुलभ तौर पर पानी की व्यवस्था उनकी प्राथमिकता रही है। इसके बन जाने से एक हजार बच्चों को शुद्ध पेय जल मिलेगा। बीडीओ ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के तहत सभी घरों में नल का जल पहुंचाया जा रहा है। इस कड़ी में गहनी विद्यालय ने अपना किर्तिमान स्थापित किया है। इस दौरान बीडीओ ने विद्यालय के रोकड़ पंजी, एमडीएम पंजी, शौचालय की जांच की। जांच के दौरान बीडीओ ने स्कूल परिसर में साफ़-सफ़ाई रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड का इकलौता विद्यालय गहनी है, जहां कुछ अलग करने की कोशिश की गई है। विद्यालय परिवार को धन्यबाद देते हुए बीडीओ ने अन्य स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को इस विद्यालय से सीख लेने की अपील भी की।
मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील शर्मा, शिक्षक मैनेज राम, संजय पाण्डेय, रज्जाक अंसारी, स्नेहलता दुबे, आकांक्षा कुमारी, बृजकिशोर दुबे व अन्य लोग मौजूद थे।