गोपालगंज के भोरे में दो लोगो से 3 लाख 90 हजार की लुट, भाजपा कार्यकर्ताओ थाना का किया घेराव
गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से स्नेचरो ने 3.90 हजार रूपये छीन लिए. जिसके बाद पूर्व विधायक डॉ इन्द्रदेव मांझी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना पंहुच थानाध्यक्ष का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने आये दिन हो रही चोरी और छिनैती की घटनाओं पर पुलिस पर निशाना साधा.
मिली जानकारी के अनुसार वेस्टर्न यूनियन संचालक और थाना के रेड्वारिया गांव निवासी जीतेन्द्र प्रसाद बैंक केनरा बैंक से पैसे निकाल अभी डॉ एम कुमार के क्लिनिक तक ही पंहुचे थे तभी दो की संख्या में उचक्कों ने उनके बाइक की डिग्गी से 3 लाख 40 हजार रुपया लेकर फरार हो गये. वही कुछ ही देर बाद हुस्सेपुर बाजार में अपनी बाइक लगाकर एक शिक्षक से बात कर रहे फुलवरिया थाना के पाण्डेय परसा गांव निवासी नवराज मियां के बाइक की डिग्गी से पैसे निकाल कर स्नेचर फरार हो गये. वे सेंट्रल बैंक खजुरहा से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहे थे. तभी बदमाशो ने उनके बाइक की डिग्गी से 50 हजार नगद दो गाड़ियों की आर सी, डीएल,पैन कार्ड, आधार कार्ड एचडीएफसी बैंक का चेक तथा अन्य कई कागजात लेकर फरार हो गये.
इन घटनाओ के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष का घेराव किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भोरे में आए दिन लूट चोरी की घटनाएं हो रही है. लेकिन पुलिस पूरी तरह से फेलयोर साबित हो रही है.