गोपालगंज के बैकुंठपुर में बाढ़ पीड़ितों ने मुखिया का घेराव कर किया प्रदर्शन
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के फैजुल्लाहपुर गांव में बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने मंगलवार को स्थानीय मुखिया कुंती देवी का घेराव कर प्रदर्शनकिया. प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप था की बाढ़ के दौरान तटबंध टूटने से उनका घर नदी की तेज धारा में बह गया. उसके बाद से वे प्लास्टिक तानकर खानाबदोश की जिंदगी जी रही है. जबकि जिला प्रशासन के अधिकारी बाढ़ से ध्वस्त एवं विलीन हुए घरों का सर्वेक्षण अब तक नहीं करा पाए हैं.
ऐसी स्थिति में बाढ़ पीड़ित परिवार न तो अपनी झोपड़ी डाल रहे हैं और नहीं पक्का का मकान ही बनवा रहे हैं. ऐसे कई परिवार हैं जिन्हें यह भी पता नहीं है कि उनका घर किस जगह पर था. पुरे घर का अस्तित्व नदी में विलीन होने से बाढ़ पीड़ित महिलाओं का कहना था कि अब छठ महापर्व कहां करेगी ? यह उनके लिए गंभीर समस्या बन गई है. इसी बात को लेकर बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा और वह गांव में ही मुखिया का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिये. मुखिया कुंती देवी एवं संजय राय ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को किसी तरह समझा -बुझाकर शांत किया. विरोध -प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में मंजू देवी, सुनैना देवी, मिंता देवी, रूबी देवी, मालती देवी शामिल थी.