गोपालगंज के पंचदेवरी में किसानों ने आवेदन देकर सुखा इनपुट में धांधली का लगाया आरोप
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में सूखा इनपुट की राशि वितरण में धांधली करने का मामला उजागर हुआ है। प्रखंड के किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन देकर इनपुट की राशि में धांधली करने का आरोप लगाया है।
किसानों ने बताया कि जिनके पास बिल्कुल कम जमीन है, उन्हें अधिक राशि दी गई है। जबकि जिन किसानों के पास अधिक जमीन है उन्हें कुंभ राशि दी गई है। भठवा बाजार निवासी किसान ह्रदया गिरी ने डीएओ को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने खेत की तत्काल रसीद के साथ आवेदन किया था। जिसमें 23,490 राशि निर्धारित की गई थी। जांच के दौरान कृषि विभाग के पदाधिकारी मात्र 6,009 ही इनपुट की राशि दिए हैं। वहीं भठवा के किसान संतोष दुबे ने आरोप लगाया है कि उन्हें इनपुट की राशि बैंक खाता में भेजकर वापस कर ली गई है। हालांकि इस मामले में किसान सलाहकार राजेश राय ने बताया कि संतोष दुबे के खाते में इनपुट की राशि भेजी गई थी। लेकिन, उनका खाता एनपीसीआई नहीं होने के कारण पैसा वापस चला गया है। एक सप्ताह के अंदर उनके खाते में इनपुट की राशि भेज दिया जाएगा।