गोपालगंज : आय से अधिक संपत्ति मामले में योगेंद्र पड़ित के संपत्ति की ईडी करेगी जांच
गोपालगंज जिला प्रशासन ने भारतीय एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र पड़ित के आय से अधिक संपत्ति पाये जाने पर ईडी को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की है. जिसके बाद ईडी योगेंद्र पड़ित के संपत्ति की जांच करेगी. यह जानकारी प्रभारी पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने दी है.
जानकारी देते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कहा कि पुलिस की जांच में कई गुना संपत्ति अधिक पायी गयी है. भू-माफियाओं के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है. विनय तिवारी ने कहा कि योगेंद्र पड़ित फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की हेराफेरी करता था. कई लोगों ने इसके विरुद्ध शिकायत की थी. जिसकी जांच करने के बाद कार्रवाई शुरू की गयी है.
उधर, ईडी की ओर से जल्द ही कार्रवाई किये जाने की बात बतायी जा रही है. फिलहाल भाएद का राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा निवासी योगेंद्र पड़ित जेल में बंद है. जिसकी जमानत जिला न्यायालय द्वारा रद्द किया जा चुका है.
बता दे की राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र पड़ित नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा का निवासी है. पटना में भी इसका मकान है. पिछले महीने अधिवक्ता नगर मोहल्ले में इंजीनियर की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा किया था. जिसमें अलग-अलग कई प्राथमिकी दर्ज हुई. योगेंद्र पड़ित चोरी की वाहन का जाली कागज तैयार कर खरीद-बिक्री करता था. परिवहन विभाग के कई दस्तावेज व नकली मुहर घर पर छापेमारी के बाद बरामद हुआ था. पटना पुलिस ने एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी करने के मामले में जेल भी भेजा था. फिलहाल नगर थाने में महत्वपूर्ण अलग-अलग तीन प्राथमिकियां दर्ज है. जिसकी जांच चल रही है.