गैजेटब्रेकिंग न्यूज़

BJP सांसद का खुलासा, Freedom 251 बहुत बड़ा घोटाला

BJP सांसद किरीट सोमैया ने दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Freedom 251 को एक बहुत बड़ा घोटाला बताते हुए कहा है की यह कंपनी 251 रुपए के नाम पर उपभोक्ताओं को ठगने का काम कर रही है।

किरीट सोमैया के मुताबिक फ्रीडम 251 स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ‘Ringing Bell’ ने महज तीन महीने पहले ही अपना पंजीयन करवाया है। इसके अलावा अभी तक उसके मालिक के नाम का भी खुलासा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि Freedom 251 स्मार्टफोन के मान पर कंपनी लोगों से जबरदस्त पैसा वसूल रही है। इसके अलावा कंपनी का कोई मैन्यूफैंक्चरिंग यूनिट भी नहीं है जिससे यह पता चले कि आखिर इसका उत्पादन कैसे हो रहा है।

सोमैया ने बताया कि यह एक बहुत बड़ा पॉन्जी स्कैम बनकर सामने आएगा। कई नामी कंपनियां इतना सस्ता स्मार्टफोन देने में नाकाम है फिर तीन महीने पुरानी कंपनी महज 251 रुपए में स्मार्टफोन कैसे दे सकती है।

उन्होंने कहा कि इस फोन के बारे में ट्राई निदेशक से शिकायत की गई है। इसके अलावा सरकार के प्रतिनिधियों से उन्होंने अपील की कि वे इस तरह के किसी कार्यक्रम में सम्मिलित न हो। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन सर्वे कंपनी ‘स्पीकएशिया’ का जिक्र करते हुए कहा कि वो कंपनी भी लोगों का पैसा लेकर भाग गई थी। फ्रीडम 251 के मामले में भी ऐसा ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!