गोपालगंज रेलवे स्टेशन के नई पटरियों पर कल से दौड़ने लगेंगी ट्रेनें
भारत सरकार के रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु रेल भवन नई दिल्ली के कॉन्फ्रेंस हॉल से व गोपालगंज के सांसद जनक राम थावे जंक्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे के थावे से छपरा कचहरी के बीच हुए अमान परिवर्तित रेलखंड का 31 मार्च यानी शुक्रवार को राष्ट्र को लोकार्पित करेंगे। साथ ही थावे-मशरख रेलखंड पर बड़ी लाइन की गाडिय़ों के संचालन के लिए हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।
इस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक राजीव मिश्र भी रहेंगे। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेल प्रबंधक एसके कश्यप् ने दी। दो साल बाद हुए अमान परिवर्तित रेलाखंड पर गाडिय़ों के संचालन प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों में बड़ी खुशी है।
पहली ट्रेन थावे से छपरा के लिए 15:15 बजे से चलेगी। जो जिले में क्रमश: गोपालगंज में आगमन का समय 15:23 बजे, प्रस्थान 15:25 बजे, मांझागढ़ में आगमन 15:37 बजे, प्रस्थान 15:39 बजे, रतनसराय में आगमन 15:51 बजे, प्रस्थान 53 बजे, शेर (हाल्ट) में आगमन 16:02 बजे, प्रस्थान 16:03 बजे, सिधवलिया में आगमन 16:09 बजे, प्रस्थान 16:11 बजे, ब्रजकिशोर हाल्ट में आगमन 16:18 बजे, प्रस्थान 16:19 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट में आगमन 16:24 बजे, प्रस्थान 16:25 बजे, दिघवादुबौली में 16:33 बजे, प्रस्थान 16:35 बजे, कतालपुर हाल्ट में आगमन 16:44 बजे, प्रस्थान 16:45 बजे, अलेहपुर हाल्ट में आगमन 16:52 बजे, प्रस्थान 16:53 बजे, जिले के अंतिम स्टेशन राजापट्टी में आगमन 16:57 बजे तथा अगले स्टेशन के लिए 16:59 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन छपरा कचहरी स्टेशन पर 18:50 बजे पहुंचेगी।
Its good to all parson who work in fild