सीतामढ़ी में छात्रा को इंसाफ दिलाने को लेकर निकाला गया केंडिल मार्च
सीतामढ़ी/रीगा- बैरगनिया में हुए छात्रा के साथ रेप के बाद हत्या को लेकर सोमबार शाम रीगा मिल चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता समीर कुमार झा व बाजार के चर्चित व्यवसाई वियाहुत टेलीकॉम के संचालक गुलशन कुमार मिट्ठू समेत विभिन्न संगठनों ने मृतिका के परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर सोमवार की संध्या शाम कैंडल मार्च निकाला समाजिक कार्यकर्ता समीर कुमार झा ने बताया कि इस घटना से सीतामढ़ी जिला सहित पूरा बिहार को झकझोड़ कर रख दिया है कहा जाता है कि सीता जी नगरी में लड़की सुरक्षित रहना चाहिए लेकिन यहां ठीक उल्टा हो रहा है सीता जी के नगरी में लड़की सुरक्षित नही है ओर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अभियान है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ यहां जब बेटी ही नही रहेगी तो पढ़ाएंगे किसको. इस दौरान वियाहुत टेलीकॉम के संयोजक गुलशन कुमार मिठू ने बताया कि इस घटना से हमारे समाज पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है लड़की सुरक्षित नही सरकार जल्द से जल्द आरोपी को कठोर से कठोर सजा दी जाए. मौके पर समीर कुमार झा, छोटू सिंह, गौतम कुमार झा, अनिल कुमार झा, संजीव रंजन, प्रदीप नंदन सिंह, मोहहमद बरखू, दिलीप कुमार, राजन कुमार, मुकेश निराला, राजीव कुमार मंडल, यशु मिश्रा, नित्यानंद मिश्रा समेत सैकड़ो युवक शामिल थे इससे पूर्व रीगा मील चौक से होते हुए स्टेशन चौक तक कैंडल मार्च निकाली गई जो बाजार के विभिन्न पथ से गुजरते हुए रीगा मिल चौक पर पहुंची परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे थे कैंडल मार्च बाजार के चौक चौराहे होते हुए मुख्य पथ पर रीगा मील चौक पहुंची जहां मृतिका के नाम पर कैंडल जलाकर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की