गोपालगंज में मुखिया से कुख्यात ने मांगी रंगदारी, मुखिया ने दर्ज कराई एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के सिपाह खास पंचायत के मुखिया दीपक गिरी और उसके परिजन उस वक्त दहशत में आ गए जब उनके फोन पर एक धमकी भरा फोन कॉल आता है. मुखिया दीपक गिरी ने फ़ौरन थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मुखिया दीपक गिरी ने बताया की कुख्यात अपराधी धनन्जय मिश्रा ने उन्हें फोन कर रंगदारी मांगी है एवं पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. जिससे वह और उनका पूरा परिवार दहशत भी जी रहा है. उन्होंने प्रसाशन से गुहार लगाते हुए कहा है की अगर प्रसाशन कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो वो अपने पद से इस्तीफा भी दे देंगे.
मामले में मांझा थानाध्यक्ष ने बताया की मुखिया से रंगदारी मांगे जाने के बाद एफआईआर दर्ज कर कुख्यात के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मुखिया के सुरक्षा के लिए भी पूरा इंतजाम किया है. उन्होंने बताया की जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
गौरतलब है की मांझा थाना के तरवा गांव निवासी कुख्यात धनञ्जय मिश्रा पर मांझा थाना में कुल पांच मामले दर्ज है. उक्त अपराधी लगभग तीन माह पूर्व फायरिंग और लूट के दो मामलों में फरार चल रहा वही कोर्ट से स्टे मिलने के बाद वह अपने घर पंहुचा था. उसी क्रम में उसने मुखिया से फोन कर दस हजार की रंगदारी मांगी.