गोपालगंज में स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर जा टकराई बिजली के खम्भे से, दो की मौत दो घायल
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा गांव के समीप एनएच 85 पर एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर एक बिजली के खम्भे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की स्कोर्पियो लगभग 15 फिट ऊपर उछल कर जमीन पर गिरी। जिसमे सवार दो लोगो की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के महराजगंज के रुकसुंदी गांव निवासी शत्रुधन दुबे अपने भाई रवि दुबे और अन्य दो साथियों के साथ गोरखपुर से अपने गांव परिवार लाने जा रहे थे। उसी क्रम में गुरुवार की देर शाम महैचा बाईपास के समीप उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टकराने के दौरान गाड़ी लगभग 15 फिट ऊपर उछल कर जमीन पर गिरी। उस दौरान उक्त गाड़ी में सवार चार लोग गाड़ी के बाहर 20-25 फिट की दुरी पर जाकर गिरे। इस दुर्घटना में यूपी के अम्बेडकरनगर जिले के राजा सुल्तान थाना के धुरवा गांव निवासी वीरेंद्र पाण्डेय की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि रुकसुंदीपुर गांव के रवि दुबे, शत्रुधन दुबे तथा यूपी के बस्ती बिजली विभाग में कार्यरत अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में रवि दुबे की भी मौत हो गई।
घटना के संदर्भ में उचकागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौप दिया गया। परिजनों द्वारा अभी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया। वैसे दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है।