गोपालगंज के कुचायकोट में अधिकारियों व आम लोगों ने शराब का सेवन नही करने का लिया संकल्प
गोपालगंज के कुचायकोट में नशामुक्ति दिवस पर कर्मियों के साथ आम लोगों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया। सोमवार को प्रखण्ड़ स्तरीय सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने शराब का सेवन नहीं करने तथा दूसरों लोगो को भी शराब के सेवन से दुर रहने का संकल्प तथा शपथ लिया। मुख्य कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ। जिसमें अंचल पदाधिकारी चौधरी राम, प्रखंड के नोडल पदाधिकारी कॉपरेटिव बैंक के एमडी बबन मिश्रा, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, कैलाश कुमार के नेतृत्व में तमाम विभाग के कर्मचारियों ने नशा नहीं करने और नशा नहीं करने देने की शपथ ली।
इसके अलावा प्रखन्ड के सभी विद्यालयो में भी नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालयो मे नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रमों की शुरुआत शुबह प्रभात फेरी निकालने से हुई। विद्यालयों में निकाले गए प्रभात फेरी में बच्चों ने नशा के खिलाफ स्लोगन के साथ नारे लगाए। उसके बाद विद्यालयो मे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को नशा के कुप्रभावो से अवगत कराया गया। प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के थाना प्रभारियों समेत सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कुचायकोट बालक उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेबवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुबौली, मध्य विद्यालय गोपालपुर, उ0 म0 वि0 अमवा, मध्य विद्यालय सोनहुला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसौनापुर, उ0 म0 वि0 बंजरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया, उ0 म0 वि0 करमैनी मुहब्बत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेचुआ जलालपुर, उ0 उच्च वि0 भोजछपर, उमवि बेलवनवा, उ0 उ0 वि0 विषमभरपुर समेत तमाम विद्यालयों में नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।