गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने 20 लाख कीमत की प्रतिबंधित फेंसा डील कफ़ सिरप किया बरामद
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने राजस्थान से बंगाल जा रहे 20 लाख प्रतिबंधित फेंसा डील कफ़ सिरप बरामद कर लिया. उक्त कफ़ सिरप राजस्थान के अलवर जिला से बंगाल के मालदा ले जाई जा रही थी. टीम ने ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
उत्पाद अधीक्षक प्रिया रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि संगमरमर के चूर्ण के बीच में छुपाकर भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही थी. जिसके बाद एक टीम गठित कर बल्थरी चेक पोस्ट पर जांच हेतु लगे गई. जांच के क्रम में एक राजस्थान नंबर आरजे-05-जिए 9211 आती दिखी. जिसे रोक कर जांच किया गया तो उसमे से संगमरमर के चूर्ण के बीच छुपाकर रखी गई पचास बोरी फेंसा डील कप सिरप मिला. काउंटिंग के बाद वह लगभग 100 एमएल के 10 हजार सीसी पाई गई. पकड़ी गई सिरप की कीमत लगभग 20 लाख रुपया बताई गई है. वही ट्रक चालक अलवर निवासी देवेन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. चालक ने पूछताछ में बताया कि कुछ माल पूर्णिया और अररिया में डिलेवर करना था. उत्पाद विभाग की टीम ने उनके ऊपर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.