गोपालगंज में सड़क के बदतर स्थिति को लेकर मीरगंज के व्यवसायियों ने गांधीगिरी करके जताया विरोध
गोपालगंज में जर्जर सड़क और सडक से उठने वाली धूल से तंग आकर शनिवार को मीरगंज में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया. स्थानीय लोगो ने गांधीगिरी करते हुए हर किसी आने जाने वालो को गुड़ और पानी पिलाकर अपना विरोध प्रकट किया.
गांधीगिरी करने वाले स्थानीय व्यवसायी ठाकुर प्रसाद गुप्ता ने बताया की मीरगंज नगर पंचायत के सैकड़ो लोगो की यह गांधीगिरी उन अधिकारिओ के लिए सबक सिखाने के लिए थी जो प्रतिदिन मीरगंज नगर पंचायत के इसी जर्जर सड़क से आते जाते है. लेकिन सडक से उड़ने वाली धुल और जर्जर सडक के निर्माण के लिए कोई ठोस कारवाई नहीं करते है. इस धुल की वजह से मीरगंज से सीवान जाने वाली सडक की दोनों तरफ सबके घरो में धुल से बीमारी फ़ैल रही है. स्थानीय लोगो और बच्चो में सांस की बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. जर्जर सडक के निर्माण और धुल से निजात पाने के लिए कई बार सम्बंधित विभाग के अधिकारिओ और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया. लेकिन इस पर अब तक कोई कारवाई नहीं की गयी. जिसकी वजह से सैकड़ो किस संख्या में व्यावसायिक वर्ग ने गांधीगिरी करते हुए अपना विरोध जताया और इस सडक से गुजरने वालो को गुड़ और पानी पिलाकर उनके साँस की बीमारी कुछ हद तक कम करने की कोशिश की.