गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 7680 बोतल गड्ढे में रखे शराब किया बरामद
गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा पंचायत अंतर्गत भगवानटोला गांव के एक गड्ढे से गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और उचकागांव थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी में 160 कार्टून में रखें गए 7680 बोतल देसी शराब बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि किसी के द्वारा थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह और जिला आबकारी विभाग को फोन पर गुप्त सूचना दी गई कि क्षेत्र में पड़ने वाले महावीरी अखाडा जुलूस के दौरान शराब की बड़ी खेप को पचाने के लिए बड़े स्तर पर शराब लाकर थाना क्षेत्र के भगवानटोला गांव के छठ घाट के पास एक गड्ढे में छुपा कर रखा गया है।सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार यादव सहित अन्य आबकारी विभाग के अधिकारियों को भगवानटोला गांव के छठ घाट के एक गड्ढे से 160 कार्टून में रखे गए 7680 बोतल देसी शराब बरामद किया गया। जिसे उचकागांव पुलिस द्वारा बरामद शराब को आबकारी विभाग को सौंप दिया गया।मामले में जिला उत्पाद विभाग द्वारा बरामद शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है। वैसे समाचार लिखे जाने तक शराब धंधेबाज के नाम का खुलासा नहीं हो सका था।