गोपालगंज

गोपालगंज में रेलवे क्रासिंग को खुलवाने की मांग को लेकर चौथे दिन भी अनशन जारी, दो की तबीयत बिगड़ी

गोपालगंज के थावे जंक्शन के उत्तर स्थित ढाला संख्या 18 सी/2 टी को खुलवाने की मांग को लेकर सेमरा के ग्रामीणों का अनशन लगातार चौथे दिन बुधवार को भी जारी रहा। इसी बीच अनशन पर बैठे अली अतहर तथा अमिर हसन की तबीयत बिगड़ गई। जानकारी होने पर चिकित्सकों की टीम ने इनके स्वास्थ्य की जांच किया एवं दोनों अनशनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया। वहां इलाज करने के बाद ये दोनों वापस आकर फिर अनशन पर बैठ गए।

इस बीच राजद भी अब ग्रामीणों के समर्थन में खुल कर आ गया है। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने कहा कि सेमना गांव के समीप ढाला को बंद कर दिए जाने से कई गांवों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। सेमरा, इंदरवा, उसरा टोला, पाखोपाली, राहिल सहित कई गांवों के ग्रामीणों को थावे प्रखंड मुख्यालय तथा बाजार जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से सेमरा गांव के समीप रेलवे ढाला से लोग आते जाते रहे हैं। इसी बीच रेल प्रशासन ने इस ढाला को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि ढाला को खोलने के लिए रेलवे के वरीय पदाधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया। जिला प्रशासन को भी आवेदन दिया गया। लेकिन इसके बाद भी रेलवे ढाला खोलने की पहल नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!