गोपालगंज के कुसौधि पंचायत को खुले में शौच से मुक्त पंचायत किया गया घोषित
गोपालगंज के कुसौधि पंचायत को आज वृहस्पतिवार को जहा खुले में शौच से मुक्त पंचायत घोषित कर दिया गया. वही जिला प्रशासन ने इस मौके पर शौच से मुक्ति की घोषण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस सम्मान समारोह में पंचायत के मुखिया नजमा खातून ,उप मुखिया अनिल कुमार राम सहित सभी जनप्रतिनिधियो को सम्मानित किया गया . जिन्होंने इस पंचायत को ओडीएफ घोषित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इस सम्मान समारोह का आयोजन हथुआ प्रखंड के कुसौधि पंचायत भवन पर किया गया. जहा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण , जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए. हथुआ प्रखंड के कूल 22 पंचायतो में 11पंचायत पूर्व में ही ओडीएफ घोषित किये जा चुके है . 12 वां स्थान कुसौधि पंचायत है जो आज खुले में शौच से मुक्ति हुआ है . कुसौधि पंचायत को खुले में शौच मुक्त के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे. जिसके फलस्वरूप यह पंचायत आज ओडीएफ हुआ है. खुले में शौच मुक्त के लिए जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियो ने प्रयास तेज कर दिए गए है. ताकि आगामी 02 अक्टूबर को इस जिले को ओडीएफ घोषित किया जा सके .
हथुआ प्रखंड के कुसौधि पंचायत को ओडीएफ घोषित करने के मौके पर जदयू विधायक सह सचेतक रामसेवक सिंह ,प्रखंड पदाधिकारी रवि कुमार ,अंचल पदाधिकारी धर्मनाथ बैठा सहित कई पदाधिकारी व् जनप्रतिनिधि मौजूद थे .