गोपालगंज में लग्जरी कार समेत अंग्रेजी शराब की 1347 बोतल जब्त, चालक व धंधेबाज फरार
गोपालगंज जिला के उचकागाँव थाना क्षेत्र के लुहसी पंचायत के त्रिमुहानी पुल के स्थित एक बगीचा से पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार की सुबह में एक उजले रंग की लग्जरी कार को जब्त कर लिया। कार के अंदर से प्लास्टिक के बोरा में छिपाकर रखा विदेशी शराब बरामद किया गया। जहां सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राणा प्रसाद, दरोगा श्री राम राम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहूच कर खोज बिन चालू कर दिया। जबकि पुलिस की भनक लगते ही गाड़ी का चालक व धंधेबाज फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उचकागाँव पुलिस को मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली की कपरपूरा पंचायती त्रिमुहानी चौक के बीच स्थित बगीचा मे एक उजला रंग की कार से भारी मात्रा विदेशी शराब की खेप डिलेवरी के लिए लाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर घटना स्थल से कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने प्लास्टिक के बोरा मे छिपाकर रखा 180 एमएल का 99 बोतल हरियाणा निर्मित शराब व अरुणाचल निर्मित विदेशी शराब 1248 बोतल बरामद किया गया।
इधर, बताया जा रहा कि जिस कार से शराब की खेप को लाया गया था उसके आगे एवं पीछे का रजिस्ट्रेशन नंबर नही लगाया गया था। थाना प्रभारी राणा प्रसाद ने बताया कि कार भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। क्योंकि कार के आगे एवं पीछे का रजिस्ट्रेशन नंबर नही लगा हुआ था। सत्यापन किया जा रहा है, हर ऐंगल से जांच चल रही है।