गोपालगंज में एक माह पूर्व हुई मासुम हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, मुख्य आरोपित पकड़ से बाहर
गोपालगंज जिला के उचकागांव मासुम हत्याकांड के एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। कांड का मुख्य आरोपित अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य आरोपितो को गिरफ्तार किया है। जिसमें तौहीद उर्फ लड्डू खान,आरिफ खान उर्फ गुड्डू तथा फैयाज खान आदि शामिल है। कांड का मुख्य आरोपित घटना के बाद से फरार है। जिससे मासुम के परिजनों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता हुसेन तारा भी खुलेआम घुम रही है लेकिन पुलिस उसको गिरफ्तार नहीं कर रही है। कांड के आरोपित अयुब खान, साकिर खान उर्फ पप्पू खान, मेराजुल खान तथा हुसेन तारा अब भी फरार है। इन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर मासुम के भाई असलम खान ने पुलिस के आला अफसरों को लिखित शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगायी है। इसमें आरोप लगाया कि पुलिस मोटी रकम लेकर कुछ आरोपितो को बचाने का प्रयास कर रही है। इधर, पुलिस का कहना है कि हत्या कांड के तीन आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
क्या है मामला : उचकागांव थाने के खान बैरिया गांव में रूपए के लेन-देन में युवक मासुम खान की हत्या चाकू से गोद-गोदकर कर दी गई। हत्या की यह घटना 21जुलाई की देर रात की है। गांव में आर्केष्ट्रा देखने के बहाने कुछ युवकों ने मासूम खान को घर बुला कर रेलवे लाइन पर ले गए, जहां सभी ने एक साथ मीट खायी। बाद में मासूम की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। लेकिन पुलिस की तैनाती के बाद स्थिति में सुधार हुआ।