गोपालगंज में जान मारने की नियत से स्कार्पियो से माँ-बेटे को मारा ठोकर, दोनों घायल अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में विदेश भेजने वाले एक एजेंट का स्कार्पियो रोकने का प्रयास करने पर एजेंट ने मां-बेटे को वाहन से दबाकर मारने का प्रयास किया। घायल अवस्था में मां व बेटे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थाने में ट्रेवल एजेंट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर गांव के अर्जुन साह ने विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाया था। करीब छह माह पूर्व उसकी मुलाकात उचकागांव थाना के साथी गांव के निवासी तथा ट्रेवल एजेंट रघुनाथ यादव से हुई। एजेंट ने उन्हें विदेश भेजने के लिए एक लाख पांच हजार रुपया लिया। पैसा देने के बाद अर्जुन साह एजेंट के पास दौड़ता रहा। लेकिन छह माह बाद भी एजेंट ने उसे विदेश नहीं भेजा। बताया जाता है कि रविवार को अचानक एजेंट अपनी स्कार्पियो से त्रिलोकपुर गांव में पहुंचा। उसे देखकर अर्जुन साह तथा उनकी मां ने एजेंट के वाहन को रोकने का प्रयास किया। इसी बात पर एजेंट ने दोनों मां-बेटे को वाहन से जोरदार टक्कर मार दिया। इस संबंध में अर्जुन साह के बयान पर थाने में ट्रेवल एजेंट रघुनाथ यादव तथा उनके पुत्र चंदन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।