गोपालगंज में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा ईट पत्थर चलाया गया
गोपालगंज जिला के कटेया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज गौरा के गौरा टोला दमकी में कोर्ट के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए शासन प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा। इसमें पुलिस और अतिक्रमणकारीयो द्वारा ईंट पत्थर भी चलाए गए। जिसमें शाही परिवार व 3 महिला सिपाही सहित 7 सिपाही जख्मी हो गए।
जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण वाली जमीन बेतिया राज की है जो गौरा की तरफ से बेतिया राज को दान किया गया था। जिस पर उसी गांव के शिवनारायण साह, शिवपूजन भगत, नगीना प्रसाद, सुखदेव सहित दर्जनों लोगों ने कब्जा कर लिया था। राज की राजशाही खत्म होने के बाद गौरा एस्टेट के धर्म किशोर साही, युगल किशोर साही, शक्तिस्वर प्रसाद शाही, उमेश्वर शाही के तरफ से दान में दिए गए जमीन को लेकर कोर्ट में मुकदमा चलाया गया। कोर्ट के फैसला के बाद आदेशानुसार उसे शनिवार को खाली करवाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए शासन प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा। इसमें पुलिस और अतिक्रमणकारीयो द्वारा ईंट पत्थर भी चलाए गए। जिसमें शाही परिवार व प्रशासन के तरफ से 7 लोग घायल हो गए।
अतिक्रमण खाली कराने के लिए इस मौके पर कोर्ट के नाजिर सिद्धेश्वर सिंह, कटेया सीओ अफजल हुसैन, सीआई मनोज रंजन सिंह, थानाध्यक्ष गौतम कुमार, एस आई अमरजीत कुमार, एएसआई लंकेश कुमार पंडा, पुलिस लाइन से महिला पुलिस रीमा कुमारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे।