12 से अधिक पहचान पत्रो द्वारा करें मतदान
बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के चौथे चरण में एक दर्जन से भी अधिक पहचान पत्रो के द्वारा मतदाता मतों का प्रयोग कर सकेंगे। चौथे चरण का चुनाव 1 नवंबर को होना है जिसकी तैयारी ओ मतदाता को जागरूक करने के लिए डीएम राहुल कुमार ने प्रत्येक दिन तरह तरह की रैलियां व सभाओ के द्वारा मतदाताओ को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए रुझान बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे है। लोक तंत्र का महापर्व गोपालगंज जिले में 1 नवंबर को होना है जिसमे मतदाता इनमे से कोई भी पहचान पत्र द्वारा बूथों पर जा कर अपना मतदान कर सकते है :-
1. भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र
2. आधार कार्ड
3. पैन कार्ड
4. राशन कार्ड
5. बैंक / पोस्टऑफिस का पासबुक
6. पासपोर्ट
7. ड्राइविंग लाइसेंस
8. मतदाता पर्ची
9. स्वस्थ बीमा स्मार्ट कार्ड
10. मनरेगा कार्ड
11. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर
12. पेंशन कार्ड (फोटोयुक्त)
13. केंद्र / राज्य सरकार द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र
14. प्राइवेट कंपनी द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र