गोपालगंज में वेस्टर्न यूनियन संचालक के कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने उडाये 4.50 लाख रूपये
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बेलवनवा हनुमान मंदिर के प्रागंण में अपनी कार खड़ा कर दर्शन करने गये श्रद्धालु के कार का शीशा तोड़कर उसमे रखे 4.50 लाख रूपये उच्चकों ने उड़ा लिया. दर्शन करने के बाद जब वेस्टर्न यूनियन संचालक जब मंदिर से बहार निकला तो उसके होश उड़ गये. वह भागते-भागते थाना पंहुचा और थाने को अपनी पूरी बात बताई जिसके बाद पुलिस मामलें के जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार निवासी संतोष दुबे जलाल पुर बाजार में वेस्टर्न युनियन का कारोबार करते है। वे शनिवार को गोपालगंज स्थित एक्सीस बैंक के शाखा से अपने खाते से कारोबार के लिए चार लाख पचास हजार रुपये निकाल कर जलालपुर लौट रहे थे। शनिवार होने के नाते उनके मन में दर्शन की इच्छा हुई और वे अपनी इंडिगो कार मंदिर के तरफ घुमा दिए। दर्शन के दौरान उन्होंने अपनी कार कैम्पस में खड़ा कर दी। जब वे दर्शन कर बाहर आये तो उनका पिछला गेट का शीशा टुटा हुआ था और उसके अन्दर से पैसों से भरा बैग गायब था। आसपास ढूढने के बाद जब कोई सुराग नही मिला तो वे इस घटना की जानकारी कुचायकोट पुलिस को दी। मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। लेकिन समाचार प्रेषण तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नही लगी है।
विदित हो कि कुछ दिनो पुर्व भी गोपालगंज बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे जलालपुर के ही एक व्यवसायी को यहा से थोडी दुरी पर दहा नदी के पास लुटेरो ने हथियार के बल पर लुट लिया था।