देश

केवल एक परिवार नही चलने दे रहा संसद – मोदी

कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए PM नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले आम चुनाव में हार का बदला लेने की नीयत से एक परिवार गरीबों के हित में शुरू की गई विकास योजनाओं में बाधा पहुंचा रहा है और राज्यसभा को बाधित कर रहा है। पूर्वी असम के मोरान में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जो 400 सीट से घटकर 40 सीट पर आ गए वे बाधाएं खड़ी कर रहे हैं।

PM मोदी ने असम के लोगों से आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को वोट देने की अपील की। राजनीतिक रूप से विरोधी होने के बावजूद अधिकतर विपक्षी दल और उनके नेता जनता के कल्याण के हित में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं लेकिन एक परिवार हर तरीके से काम में बाधा पहुंचाने का काम कर रहा है।

इसके साथ ही PM मोदी ने कहा कि सर्वानंद को लाना है, क्योंकि आपको जीवन में आनंद लाना है। प्रधानमंत्री ने कई लंबित विधेयकों का जिक्र किया जिसमें एक श्रमिकों के बोनस के लिए आय की सीमा बढ़ाने से संबंधित है जबकि दूसरा ब्रह्मपुत्र में नदी परिवहन से जुड़े विषय शामिल हैं।

PM ने कहा कि हम लोकसभा में विधेयक पारित कराने में सफल रहे लेकिन राज्यसभा में कांग्रेस ने कार्यवाही बाधित कर दी। इस तरह की नकारात्मक राजनीति से किसी का लाभ नहीं होगा और विपक्ष को सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए। मोदी ने साथ ही जोर दिया कि लोगों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करके मिलकर काम करना चाहिए।

उन्होंने असम के चाय बागान के मजदूरों की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें आवास, पीने का स्वच्छ पानी और बच्चों की शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। मोदी ने कहा कि आपने राज्य में अलग अलग पार्टियों को वोट देकर सत्ता में आने का मौका दिया है। आप इस बार बीजेपी को मौका देकर देखिए कि किस तरह आपकी जिंदगी बदलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!