गोपालगंज

गोपालगंज के कटेया में आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर हुई खाक, लाखो की संपत्ति का हुआ नुकसान

गोपालगंज में आगलगी में आधा दर्जन झोपड़ियाँ जलकर ख़ाक हो गयी. इस भीषण अग्निकांड में लाखो रूपये के सम्पति के जलने का अनुमान है. घटना कटेया के श्यामदास बगही गाँव की है.

जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर के बाद कटेया के श्यामदास बगही गाँव में अचानक एक झोपडी में आग लग गयी. आग की लपटे इस कदर तेज थी की देखते ही देखते यह आसपास के दुसरे झोपडियो तक फ़ैल गया. जबतक स्थानीय लोग इस आग पर काबू पाते तबतक छह झोपडिया जलकर ख़ाक हो गयी.

स्थानीय लोगो के मुताबिक आगलागी में कमरुद्दीन मियां, सबीर अहमद, अली अहमद, महसूर मिया, जियाद्दीन मिया और नसीरुद्दीन मिया की झोपडिया जलकर ख़ाक हो गयी है. जिसमे लाखो रूपये की सम्पति का नुकसान हुआ है. इस अगलगी में घर में रखे खाने के अनाज, कीमती सामान और नगदी रूपये की जलने की आशंका जताई जा रही है.

कटेया थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया की 6 झोपडिया जली है. आगलगी की वजह क्या है अभीतक इसका पता नहीं चला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!