गोपालगंज

गोपालगंज के ओझा यादव हत्याकांड में 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, नामजद एक अभियुक्त गिरफ्तार

गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के माघी निमुईया गांव में जमीनी विवाद में ओझा यादव को भाला मारकर हत्या करने के बाद सहमे परिजनों को सुरक्षा हेतु मांझा पुलिस के द्वारा कैंप किया जा रहा है। वही इस घटना का अंजाम देने वाले वकील यादव, दरोगा यादव, लालू यादव, मोख्तार यादव, अवध यादव, हिपू यादव, नन्हे यादव, फौजी यादव, मेघा यादव, पवन यादव, पप्पू यादव सहित 14 लोगों पर ओझा यादव के पुत्र मुन्ना यादव के दिए गए आवेदन पर दर्ज की गई है।

गौरतलब है की जवाहिर यादव तथा चंद्रिका यादव के बीच चल रहे जमीनी विवाद को निपटाने के लिए 10 रोज़ पहले जमीन की नापी कराई गई थी। बीते शुक्रवार की सुबह दोनों पक्ष के बिच समझौता कराने के लिए पंचायत बुलाई गयी थी लेकिन एकजूट बात नहीं बनी तो मारपीट होने की संभावना को देखते हुए चंद्रिका यादव के सहयोगी बीरबल यादव बीडीसी सदस्य ने थाना अध्यक्ष को मामला का सूचना दिया। पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्षों के बिच जमकर मारपीट हुई जिसमें ओझा यादव की मौत हो गई। ओझा यादव के पुत्र मुन्ना ने बताया कि हम लोग समझौता करने के उद्देश्य से वहां गए हुए थे लेकिन जवाहिर यादव के सहयोगी मारपीट करने के उद्देश्य से हथियार छुपा कर रखे हुए थे। बात नहीं बनते हैं मेरे पिता पर भला से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी गई जबकि पुलिस चाहती तो मेरे पिता की हत्या नहीं होती।

मामले पर मांझा थानाध्यक्ष का कहना है की घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर फोर्स को भेजा दिया गया। घटना को संभालने का पुलिस द्वारा पूरा प्रयास किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त मेघा यादव को गिरफ्तार भी कर लिया गया है साथ ही एक ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही साथ बाकी फरार चल रहे 13 अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी फ़रार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!