गोपालगंज के कुचायकोट में अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारपीट कर 90 हजार रुपये लूटे
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर सासामुसा दाहा नदी के पास बाइक सवार दो लुटेरो ने एक सीएसपी संचालक को मार पिटकर नब्बे हजार रुपया लुट लिया। बाइक सवार सासामुसा स्थित स्टेट बैंक से रुपया निकालकर वापस अपने सीएसपी लौट रहा था। घटना के बाद पीड़ित ने कुचायकोट थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी लगने पर मौके पर पहुची पुलिस जांच पडताल मे जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेयासुजान थाना क्षेत्र के हुआचतुर्भुज गांव निवासी रंजीत पान्डेय नेचुआ जलालपुर बाजार मे स्टेट बैंक का सीएसपी चलाते है। शुक्रवार को वह सासामुसा बाजार स्थित स्टेट बैंक के शाखा से नब्बे हजार रुपया का निकासी किये। रुपया लेकर वह बाइक से वापस जलालपुर लौट रहे थे। इसी क्रम में एनएच-28 पर दाहानदी के पुल के पास पल्सर बाइक पर सवार दो लुटेरो ने हथियार के बल पर संचालक को रोककर उसकी पिटाई करने के बाद रुपये रखा झोला लुटकर फरार हो गए। सीएसपी संचालक ने कुचायकोट थाने को मामले की जानकारी दी। जानकारी लगने के बाद कुचायकोट पुलिस ने मौके पर पहुच घटना की जांच पडताल शुरु किया।
विदित हो कि सासामुसा बाजार मे पुर्व मे भी बैंक से पैसा निकालकर ले जाने वालो के साथ अपराधी लुट की कई घटनाओ का अंजाम दे चुके है अभी तक किसी मामले मे अपराधियो की गिरफ्तारी नही हो पाई है।