गोपालगंज के थावे में कौशल विकास केन्द्र पर लगा रोजगार मेला, 350 छात्र छात्रों को मिला रोजगार
गोपालगंज जिला के थावे प्रखंड की बरारी जगदीश पंचायत के पाखोपाली बाजार स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र पर मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 350 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली। मौके पर ही कंपनी के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिया।
मेले में सैमसंग, मिंडा, मारुति सुजुकी सहित कंपनियों ने भाग लिया। मेले का उद्घाटन सांसद जनक राम ने किया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास केन्द्र युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उन्हें रोजगार से जोड़ने का जरिया साबित हो रहा है। गांव की बेटियां रोजगार परक शिक्षा प्राप्त कर रही हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच ही सबका साथ सबका विकास है। मुख्य अतिथि एमएलसी आदित्यनारायण पाण्डेय ने कहा कि कौशल विकास केन्द्र ही युवाओं को समृद्ध बना सकता है। उन्होंने कहा कि अब देश बदल रहा है। सड़क, बिजली व रोजगार आदि क्षेत्रों में विकास दिखने लगा है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है। उन्होंने छात्रों के चारित्रिक विकास पर जोर देते हुए कहा कि जिम्मेवार नागरिक से ही देश व समाज की तरक्की हो सकती है।