गोपालगंज के कटेया में शादी की नियत से किशोरी का अपहरण, दो युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी एक किशोरी का खेत की तरफ जाते समय अपहरण कर लिया गया। इस घटना को लेकर किशोरी की मां ने शादी की नियत से अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि गौरा गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी बुधवार की सुबह शौच के लिए खेत की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने किशोरी का अपहरण कर लिया। बताया जाता है कि काफी देर बाद भी किशोरी के घर नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू किया। खोजबीन के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि शादी की नियत से किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। इस घटना को लेकर अपहृत किशोरी की मां ने थाना क्षेत्र के पकड़ियार गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी तथा इसी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी अमजद अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।