गोपालगंज मे सकड़ों की संख्या मे छात्रों ने कैंडिल मार्च निकालकर आशिफा को दी श्रद्धांजलि
देश में महिला तो महिला मासूमों के साथ भी बलात्कार की वारदात से लोगों में गुस्सा है। लगातार हो रहे बलात्कार की वारदात से आम लोगों में आक्रोश है। खासकर कठुआ में जो हैवानियत का नंगा नाच और बलात्कारियों को बचाने के लिए तिरंगा का व्यवहार किया गया उससे पूरा देश स्तब्ध है। खास कर छात्रों, युवाओं और महिलाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
ऐसे जघन्य अपराध के लिए फांसी की सजा की मांग को लेकर “बॉयज़ एंड गर्ल्स क्लब” के सदस्यो ने गोपालगंज शहर के स्टेट बैंक चौक से अंबेडकर चौक तक प्रोटेस्ट कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। क्लब के सैकड़ों सदस्यो द्वारा सड़कों पर निकलकर आशिफा के लिए न्याय की मांग की गई।
कैंडल मार्च में मौजूद “बॉयज़ एंड गर्ल्स क्लब” के सदस्य ओसामा सलाम का कहना कि सैंकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च में बस एक ही मांग है ऐसे आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाय। जैसा की देखा जाये सोशल मीडिया पर आज सबसे बड़ा मुद्दा कोई है तो वो है आशिफा के लिए न्याय। और हम बस यही चाहते हैं कि आशिफ को न्याय और आरोपियों को फांसी मिले।
कैंडल मार्च मे ओसामा, आसिफ, रिशब अग्रवाल, अविनाश मित्तल, आदित्य, मिशल परवेज़ समेत सैकड़ो सदस्य शामिल दे।