गोपालगंज के कुचायकोट में शराब बेचने के क्रम में एक धंधेबाज गिरफ्तार, 31 बोतल शराब जब्त
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब बेचने के क्रम में एक धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए 31 बोतल देसी शराब को जब्त किया।
बताया जाता है की कुचायकोट थानाध्यक्ष को गुप्त सूत्रों से सुचना मिली की थाना क्षेत्र के मनियारा गांव में देसी शराब का कारोबार चल रहा है। सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने विशेष टीम बना कर मनियारा गांव में छापेमारी करवाई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया एवं उसके पास से 31 बोतल देश शराब का बरामद किया। गिरफ्तार धंधेबाज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी रामाधार यादव का 20 वर्षीय पुत्र बबलू यादव है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान बबलू यादव ने बताया की उसके पिता उत्तर प्रदेश से शराब ले कर आते है और बबलू उसे बेचता है। बबलू यादव द्वारा दिए गए ब्यान के आधार पर पुलिस बबलू के पिता के गिरफ्तार के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।