गोपालगंज शहर में भाकपा माले ने बलात्कार व हत्या के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च
उन्नाव, कठुआ, सासाराम, सूरत समेत देश के कई हिस्सों में हो रहे मासूम बच्चीयों के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ गोपालगंज शहर में भाकपा माले के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया साथ ही साथ कार्यकर्ताओं ने शहर के मौनिया चौक पर सभा भी आयोजित किया।
सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य परिषद् सदस्य कॉमरेड अजात शत्रु ने कहा कि भाजपा द्वारा नारा लगाया जाता है कि गर्व से कहो हम हिन्दू है और भाजपा के नेताओं द्वारा मंदिर में एक मासूम नाबालिक लड़की के साथ कई दिनो तक सामूहिक दुष्कर्म किया जाता है। तब हम किस मुँह से कहे हम हिन्दू है देश के प्रधानमन्त्री को बताना चाहिये। उन्होंने कहा कि वर्त्तमान सरकार देशभक्ति के नाम पर लोगों को उकसा रही है। यह बेहद शर्मनाक है कि भाजपा के नेताओं द्वारा लोगों के अंदर साम्प्रदायिक उन्माद फैलाकर बलात्कारियों को बचाने के लिए हाथ में तिरंगा लेकर मार्च निकालते है। केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है, चाहे वह नौजवानों को रोजगार देने का हो, कालाधन वापस लाने का हो, महंगाई कम करने का हो या महिला सुरक्षा का रहा हो हर मुद्दे पर मोदी सरकार की विफलता सामने आ रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लोगों को अब समझ आने लगा है कि यह भाजपा का नारा नहीं चेतावनी थी कि भाजपाइयों से बेटी बचाओं।
सभा को जिला कमिटी सदस्य विद्या सिंह, नागेंद्र सिंह, उर्मिला देवी, कृष्णा राम आदि ने संबोधित किया।