शिवहर पिपराही पुलिस ने अपहर्ता को सकुशल किया बरामद
शिवहर: पिपराढी थाना कांड संख्या 31/18 के नामजद अपहर्ता केदार महासेठ पिता स्वर्गीय बिपिन बिहारी महासेठ वार्ड नंबर 2 ग्राम छतौना थाना पिपराढी को पिपराढी पुलिस के द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया है.पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि 22 मार्च 2018 को पिपराढी थाना में तकरीबन 55 वर्षीय केदार महासेठ को अपहरण हो जाने की शिकायत उनके पुत्र अमोद कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई थी.जबकि अपहर्ता केदार महासेठ घर से बिना पूछे बिना किसी को बताए तेल पेडने वाला मशीन का स्पेयर पार्ट्स खरीदने के लिए बिना पैसा के ही रीगा, रक्सौल होते हुए गाजियाबाद , अंबाला, अमृतसर चला गया.घर परिवार में खोजबीन शुरू हुई तथा उनके नजदीकी अमृतसर में रहने वाले ने इनके घर संपर्क किया तो पाया गया कि इनके लिए पिपराढी थाना में अपहरण करने का अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पिपराढी थाना प्रभारी देव कुमार तिवारी ने संपर्क कर अपहर्ता केदार महासेठ एवं उनके परिजनों से संपर्क कर सकुशल अपहर्ता को बरामद कर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया.जहां अपहर्ता केदार महासेठ ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष स्वेच्छा से बाहर जाने की बात बताई है तथा अपहरण होने का शिकायत को खंडन किया है.जबकि पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने बताया है कि बयान लेकर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा मौके पर एसडीपीओ प्रीतीश कुमार ,पिपराढी थाना अध्यक्ष देव कुमार तिवारी , तकनीकी प्रभारी मनीष कुमार भारती आदि मौजूद थे