गोपालगंज

गोपालगंज के पंचदेवरी में सड़क दुर्घटना में घायल डाक्टर की हुई मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

गोपालगंज जिला के पंचदेवरी  प्रखण्ड के बनकटा गांव निवासी डा परमा यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। बनकटा गांव में चारो तरफ चिख पुकार मच गई। एक तरफ मृत डाक्टर की पत्नी सुगान्ती देवी बेहोस हो जा रही थी, वहीं उनकी बेटियां बबली, बिनिता, पूजा व बेटा विशाल कुमार के आखें के आंसु रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वह सिधवनियां बाजार में एक नीजि क्लीनिक चलाते है।

घटना के संबध में बताया गया है कि वह अपने क्लीनिक से एक मरीज देखने के लिए देवरियां गांव में गए हुए थे। मरीज देखकर ज्यों वापस क्लीनिक आ रहे थे कि रूपीबगहीं नहर पर पुल पर अनियंत्रित होकर गिर पड़े। जिससे वह बुरी तरह से  घायल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हे घायल अवस्था में एक नीजि  क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां स्थिति चिंताजनक बताते हुए डाक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। आनन-फानन में जमुनहां बाजार निवासी डा मुखि सिंह परिजनों के सहयोग से अपने वाहन से उन्हे गोरखपुर ले गए। गोरखपुर ले  जाने के क्रम में कुशिनगर के पहले उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते हीं पुरे गांव में मातमी सन्नटा पसर गया। वहीं परिजनों पर दुख का पहाड़ टुट पड़ा। मृतक डाक्टर की पत्नी सुगान्ती देवी अपने पति के मौत की खबर सुनते हीं बेहोस हो गई। जब भी वह होस में आ रही थी बस अपने बच्चों को पल्य की  चिंता कर फिर बेहोस हो जा रही थी। उनकी सबसे बड़ी बेटी बबली 19 वर्ष,  बिनिता 17 वर्ष, पूजा 15 वर्ष और बेटा विशाल 12 वर्ष का है। बड़ी बेटी की शादि के लिए वर की तलाश भी करनी शुरू कर दी थी। इसी बीच इतने बड़े हादसे से उनकी मौत हो गई। इस मौत के बाद से पूरा गांव सदमें में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!