गोपालगंज जिला के कुचायकोट में मिला अजगर साप, गाँव में मचा हरकंप
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच बाजार गाँव में करीब सात फिट लम्बा दिखा अजगर सांप का बच्चा. साप का बच्चा दिखने के बाद पुरे गाँव में हरकंप मच गया.
खबर के बारे में बताया जाता है की गाँव का किसान करीम गद्दी अपने खेत में काम करने जैसे ही पहुंचा की देखा की करीब सात फुट लम्बा अजगर सांप का बच्चा उसके खेत में बैठा है, यह देख करीम हक्का-बक्का रह गया और पूरी तरह से घबरा गया, अपने आप को सँभालते हुए करीम ने इसकी सुचना ग्रामीणों को दिया. इस अजगर को देखते ही ग्रामीणों में काफी भय का माहौल पिता हो गया. करीब पिछले एक साल के भीतर ये चौथा घटना है जब अजगर सांप को गाँव में देखा गया है जबकि गाँव से दूर दूर तक ना ही कोई जंगल और कोई ना ही कभी बड़ा अजगर भी नही देखा गया है. सभी ग्रामीणों में एक ही सवाल बार बार उत्पन्न हो रहा था की आखीर कार ये अजगर का बच्चा कहाँ से आता है. बाद में ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सुचना दिया. सुचना मिलने के साथ ही वैन विभाग की टीम गाँव आकर अजगर के साप के बच्चे को अपने कब्ज़े में ले कर चली गई.