गोपालगंज के महुंअवा में पहुंचे एसडीओ व एएसपी, दोनों समुदाय के साथ किया बैठक
गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्रखंड के महुंअवा गांव में बुधवार को अधिकारियों की टीम ने दोनों समुदाय के लोगों की पंचायत लगायी। पंचायत में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश दास ने होली त्योहार की तरह आनेवाली त्योहार को भी मनाने के लिए दोनों समुदाय के लोगों से अपील की। वहीं, एएसपी मनोज कुमार के समक्ष गांव के ग्रामीणों ने कहा कि आनेवाले त्योहारों में शांति-समिति की बैठक के लिए प्रशासन का सहयोग नहीं लेना पड़े, इसके लिए महुंअवा के जनप्रतिनिधी, समाजसेवी म. मेराज, म. हैदर, रामाशीष शर्मा, टिंकू तिवारी आदि दोनों समुदाय के लोग मिलकर आपस में एक कमेटी बनायेंगे। कमेटी के लोग हर त्योहार की तैयारी आपस में मिल बैठकर पूरी करेंगे। महुंअवा को भाईचारा की एकता में समाहित करने के लिए ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर बालेश्वर राय की भूमिका को अहम बताया। मौके पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व गांव के काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे।