गोपालगंज

गोपालगंज के पंचदेवरी में ओवरलोड ट्रक ने पोल में मारी टक्कर, आवागमन घंटो बाधित

गोपालगंज जिला के पंचदेवरी प्रखण्ड के जमुनहां बाजार स्थित शहीद स्मारक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक गन्ना से लदे ओवरलोडिंग ट्रक ने पोल में टक्कर मार दी। पोल गीरते हीं ट्रक चालक बीच रास्ते में हीं ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।  बीच रास्ते में ट्रक लग जाने से मिरगंज समउर पथ घंटो आवागमन बाधित हो गया। वहीं बीच बाजार में बीजली पोल गिरने से भृगींचक जमुनहां पथ भी पुरी तरह
से बंद हो गया। पोल गीरने के समय बिजली भी थी। हालांकि बाजार के व्यवसायियों ने आनन-फानन में बिजली विभाग के जेई सुमित को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी। जिसपर विभाग के द्वारा बिजली काट दिया गया। जिससे कोई अनहोनी नहीं हो सकी। हालांकि कई घंटो तक आवागमन बाधित रहा। समाचार लिखे जाने तक मिरगंज-समउर पथ पुरी तरह से बंद था।

घटना के संबध में बताया गया है कि मंगलवार की देर शाम एक ट्रक ओवरलोड गन्ना लेकर मिरगंज की तरफ जा रहा था। तभी ट्रक के उपर अधिक गन्ना होने से तार फस गया। जिससे बिजली का पोल पुरी तरह से टूट कर बीच रास्ते में गिर पड़ा। पोल गीरते हीं ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। जिससे मिरगंज समउर व भृगींचक जमुनहां पथ पुरी तरह से बंद हो गया। इध घटना की सुचना तत्काल बिजली विभाग के जेई को दी गई। आनन-फानन में पोल हटाने की कार्यवाहीं जेई ने शुरू कर दी। लेकिन, देर शाम तक बवागमन बहाल नहीं हो सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!