गोपालगंज में सरकारी जमीन के लिए दो पक्षो ने जमकर की मारपीट, लोग बने रहे तमाशबीन
गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखण्ड अन्तर्गत रूपीबगहीं गांव में दो पक्षो में गैरमजरूआ जमीन के लिए जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनो पक्षो से मिलाकर लगभग पाच लोग घायला हो गए। हालांकि आस पास के लोग दोनो पक्षो के मारपीट को तमाशबीन बन कर देखते रहे। घटना की सुचना मिलते हीं कटेया थाने के एसआई लंकेश कुमार पान्डा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को तत्काल कटेया रेफरल अस्ताल में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। दोनो पक्षो से आवेदन लेकर पुलिस जांच में जूट गई है।
हालांकि इस मामले में समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गई है।
घटना के संबध में बताया गया है कि रूपीबगहीं गांव निवासी कमलेश मिश्र अपने घर के दरवाजे के सामने बैठे थे। इसी बीच उसी गांव के झुनझन पान्ण्डे अपनी जमीन देखने के लिए गए। दोनो लोगों के जमीन के सामने गैरमजरूआ जमीन है। दोनो लोग जमीन को अपना बता रहे थे। इसी बात को लेकर दोनो लोगों में काहासुनी होने लगी। घीरे-घीरे बात बढ़ने लगी। दोनो लोगों में मारपीट शुरू हो गई। दोनो लोगों के घरो से और लोग भी आए गए। लगभग एक घंटे तक दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से कमलेश मिश्र, पंकज मिश्र, कनक कुमारी व दूसरे पक्ष से झुनझुन पाण्डेय और विजय पाण्डेय बुरी तरह से घायल हो गए। इधर घटना की सुचना मिलते हीं कटेया पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों को इलाज चल रहा है। दोनो पक्षो से आवेदन लेने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।