गोपालगंज में गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ छात्र संघ का चुनाव, छात्राओं में दिखा उत्साह
गोपालगंज के कमला राय कॉलेज में सोमवार को काफी गहमागहमी के बीच सोमवार को छात्र संघ का चुनाव संपन्न हो गया। छात्र संघ चुनाव को लेकर कमरा राय कॉलेज में सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। मतदाता वोट देने के लिए सोमवार की सुबह नौ बजे से ही पहुंचने लगे थे। छात्र-छात्राओं ने शाम के करीब चार बजे तक वोट डाले। म्मीदवारों के समर्थक अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करते रहे। दिनभर कॉलेज के पास सरगर्मी बनी रही। वहीं पहली बार मतदान करने पहुंचे वोटरों के चेहरे खिले थे। छात्र व छात्राओं में काफी उत्साह दिख रहा था। छात्राओं ने मतदान में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
छात्र संघ के चुनाव में सभी उम्मीदवारों ने कॉलेज गेट के सामने टेंट लगा रखा था। वोट देने जाने वाले मतदाताओं को प्रत्याशी व उनके समर्थक रिझाते रहे। राजनीतिक दल भी अपने समर्थित उम्मीदवारों को चुनाव जिताने की कोशिश में अंत-अंत तक लगे रहे। अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई व राजद गठबंधन के उम्मीदवार प्रिंस कुमार, भाजपा समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उमीदवार ज्योति भूषण व जदयू-लोजपा समर्थित उम्मीदवार पुतुल कुमारी की चुनावी किस्मत मतपेटिका में बंद हो गई। वहीं संयुक्त सचिव पद के एनएसयू व राजद गठबंधन के उम्मीदवार आशिफ एकबाल,भाजपा समर्थित एबीवीपी उम्मीदवार अनीश कुमार व जदयू लोजपा समर्थित समर्थित उम्मीदवार आभा कुमारी के समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा रहा।