गोपालगंज में मठ की जमीन पर 35 वर्षो से था अवैध कब्जा, कोर्ट के आदेश पर चला बुलडोजर
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाने के खजुहट्टी गांव में रविवार को कोर्ट के आदेश पर बुल्डोजर चला कर साढ़े छह एकड़ जमीन पर दखल दिलाया गया। मठ की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर 35 वर्षों से कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। कोर्ट नें जमीन पर कब्जा दिलाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया था।
बताया गया कि परिवादी दुर्गा गिरी की मठ की जमीन पर दर्जनों लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। कोर्ट के आदेश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास एवं दंडाधिकारी रंजन कुमार ने जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर लगाकर उक्त जमीन पर लगी अरहर, सरसों, गेहूं आदि फसलें नष्ट करा कर वादी की जमीन खाली करा कर उन्हें सौंप दी। हालांकि जिला प्रशासन के आदेश पर कब्जा हटाने के लिए गांव को पुरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। महिला पुलि, वज्रवाहन के अलावे बिहार पुलिस, बीएमपी और सैप के जवानों को तैनात किया गया था। करीब तीन घंटे तक चली बुल्डोजर ने जमीन पर कब्जा दिलाई। प्रशासन नें घंटों मशक्कत के बाद जमीन को खाली करा दिया। इस दौरान कई बड़े- बड़े पेड़ भी उखाड़ डाले गए। अवैध कब्जा हटाने के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ देखने के लिए जूटी रही। किसी प्रकार की अप्रिय वारदात न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई थी।
मौके पर अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, महम्मदपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह के अलावे पुलिस एवं जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।