गोपालगंज विजया बैंक ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया सफाई अभियान
गोपालगंज में लोहिया स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के अम्बेडकर चौक पर विजय बैंक द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। परियोजना के अंकेक्षण बैंक प्रबंधक संतोष कुमार थे। इस मौके पर बैंक कर्मचारियों ने सड़कों एवं गलियों की सफाई कराई और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और लोगों से आग्रह किया कि वह इस सफाई कार्य में अपना योगदान दें। बैंक के सभी कर्मचारीयो ने संकल्प लिया की वो हमेशा अपने घरों एवं उसके आसपास स्वच्छता बनाने रखेंगे।
इस संबंध में मुख्य प्रबंधक ने बताया कि विजया बैंक के द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में स्वच्छता पखवाड़ा 16 जनवरी से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के आह्वान पर बैंक द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार, सहायक प्रबंधक इंदु कुमारी, अभय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।