गोपालगंज के जादोपुर में शराबबंदी के बाद जल रही थी मिनी शराब फैक्ट्री, 3 गिरफ्तार
जादोपुर थाने की पुलिस ने जादोपुर व पश्चिम चंपारण जिले के नवतन थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर एक मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। शराब फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले तीन मजदूरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मजदूरों में पश्चिम चंपारण जिले के नवतन थाने के बनवा टोला गांव के सुखदेव मुखिया, सुदामा मुखिया व श्यामपुर गांव के प्रदीप साह शामिल हैं। पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री से 13 सौ लीटर स्पिरिट ,आठ गैस सिलेंडर, चीनी, मीठा, पॉली फिल्म, बर्नर, शराब से भरी ड्रम, नौसादर, पांच बाइक, 12 साइकिल, 145 पीस शराब की बोतल, लोटा, व छलनी समेत अन्य सामान बरामद की है। इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने थाने में दस नामजद व अन्य अज्ञात लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया है कि सूचना मिली थी कि जादोपुर व नवतन थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर मिनी शराब फैक्ट्री चलाई जा रही है। इसके बाद थावे, अनुसूचित जन जाति थाना व विश्वंभरपुर थाने की पुलिस के साथ छापेमारी की गई। पुलिस की संख्या देख मिनी शराब फैक्ट्री का मालिक समेत अन्य कर्मी वहां से फरार हो गए। वहीं तीन लोगों को पकड़ लिया गया। फैक्ट्रीमिनी शराब फैक्ट्री से गिरफ्तार मजदूरों ने पूछताछ के दौरान पता चला कि मिनी शराब फैक्ट्री शराबबंदी के बाद से ही संचालित है। जादोपुर व नवतन थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर होने के कारण किसी थाने की पुलिस की नजर मिनी शराब फैक्ट्री पर नहीं पड़ रही थी।