गोपालगंज में गैस रिसाव के बाद सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, 9 माह की बच्ची की हुई मौत
गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाने के अमवा गांव में गुरूवार की सुबह खाना बनाने के क्रम में अचानक गैस सिलेंडर फटने से 9 माह की एक नवजात शिशु की मौत हो गयी साथ ही उसकी माँ भी बुरी तरह झुलस गयी। झुलसी महिला का इलाज सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के देवरिया अस्पताल में चल रहा हैं। मृतक शिशु का नाम प्रिती कुमारी हैं जो थाना क्षेत्र के आमवा दूवे गांव के अनिल यादव की बेटी हैं। झुलसी महिला रीता देवी हैं जो अनिल यादव की पत्नी हैं। घटना की सुचना मिलते ही विजयीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया और शिशु के शव का पन्चनामा बनवा कर परिजनों को सौप दिया।
सिलेंडर फटने के बारे में परिजनों ने बताया कि गुरूवार की सूबह रीता देवी रसोई घर में सिलेंडर में जैसे ही आग धराई कि गैस सिलेंडर लिक होने के कारण सिलेंडर में आग पकड़ लिया तथा देखते देखते ही सिलेंडर ब्लास्ट कर गया जिससे बगल में सोयी नवजात शिशु की मौत मौके पर ही हो गयी एवं महिला रीता देवी बुरी तरह झुलस गयी। घर में रखा मोटरसाइकिल, 20हजार नगदी, 10 बोरा गेहूँ, 20 बोरा धान, 4 चौकी सहित कपड़ा गहना एवं लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। महिला ने बताया कि बुधवार को ही विजयीपुर अमीसा गैस एजेंसी इन्डियन से नया सिलेंडर लेकर गयी थी। सिलेंडर में खराबी के कारण ही यह घटना घटी हैं।