दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दिया दिल्ली वालों को तोहफा
दिल्ली सरकार ने राजधानी के सुपर स्पेशियेलिटी जी बी पंत अस्पताल के आधे बिस्तर दिल्ली वालों के लिए आरक्षित कर दिए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये आदेश पारित किया गया. आदेश के अनुसार, फैसला यह है कि कुल बिस्तरों का 50 प्रतिशत उन मरीजों के लिए आरक्षित होगा जो इन शर्तों को पूरा करेंगें – वे दिल्ली के निवासी हों, उन्हें दिल्ली के किसी अन्य सरकारी अस्पताल द्वारा भेजा गया हो और विशेषज्ञ इलाज या पहले से तय सर्जरी होगी तो तभी भर्ती किया जायेगा.
आदेश में कहा गया कि इस सुविधा के जरिए दिल्ली के रहने वाले मरीजों के लिए समय पर और सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध इलाज देने का प्रयास किया जाएगा. गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल की आधारशिला अक्टूबर 1961 में रखी गई थी.