महाराष्ट्र में सड़क पर जिंदा जलता रहा शख्स, लोग बनाते रहे वीडियो
महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां बीड हाईवे पर एक व्यक्ति जिंदा जलता रहा और वाहन चालक व अन्य लोग मदद करने की बजाए उसके पास खड़े होकर वीडियो बनाते रहे.
जानकारी मुताबिक घटना माजलगांव शहर से 3 किलोमीटर दूर हाईवे पर दुगड पेट्रोल पंप के पास घटी. पुलिस ने बताया कि हाईवे पर शराब की दुकाने बंद होने की वजह से माजलगांव शहर में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी चल रही है. इस घटना में भी एक बाइक सवार शराब ही लेकर आ रहा था जब उसने दूसरे को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद दोनों बाइक में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. दूसरे बाइक वाले को इलाज के लिए माजलगांव जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हैरानी वाली बात यह है कि जब यह शख्स जल रहा था तो कोई भी राहगीर आग को बुझाने के लिए उसके पास नहीं आया. एक्सीडेंट के बाद दोनों बाइक सवार जलते रहे लेकिन इन्हें बचाने की जगह लोग खड़े होकर वीडियो बनाने में जुटे रहे.