मनोज तिवारी हो सकते है दिल्ली BJP के नए प्रेसिडेंट
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के नए प्रेसिडेंट हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज तिवारी, सतीश उपाध्याय की जगह लेंगे. बता दें कि दिल्ली में सांसद लेवल के किसी शख्स को प्रेसिडेंट बनाए जाने की चर्चा है. इस दौड़ मे मनोज तिवारी के अलावा महेश गिरी और प्रवेश शर्मा भी रेस में थे.
जाने-माने भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी को दिल्ली बीजेपी का प्रेसिडेंट बनाए जाने के पीछे पार्टी का एक खास मकसद है पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के सेंट्रल लेवल के नेता अजय माकन और आप के केजरीवाल की टक्कर में किसी पॉपुलर शख्स को प्रेसिडेंट बनाना चाहती है. मनोज तिवारी पूर्वांचल से हैं. एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों की तादाद 40 फीसदी के आसपास है. खास बात यह है कि पूर्वांचल के लोगों की ज्यादा संख्या अनऑथराइज्ड कॉलोनियों में है. बीजेपी को तिवारी के आने फायदा मिलने की उम्मीद है.
सूत्रों के मुताबिक तिवारी को एमसीडी चुनावों के पहले से ही पार्टी प्रेसिडेंट बनाए जाने की बात चल रही थी. लेकिन जाट आंदोलन की वजह से दिल्ली बीजेपी के प्रेसिडेंट को बदलने का फैसला रोक दिया गया था. बताया जा रहा है कि अब तिवारी के नाम का एलान जल्द किया जा सकता है.