गोपालगंज के चनावे मडल कारा में नवनियुक्त कक्षपालो को दिया गया प्रशिक्षण
गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड स्थित चनावे मंडल कारा में नवनियुक्त 38 कक्षपालो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे 23 पुरुष और 15 महिला कक्षपाल शामिल है। जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण एक माह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान नवनियुक्त कक्षपालो को परेड, हथियार के साथ परेड, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, वाकी टाकी, मेटल डिटेक्टर, अनुशासन सहित अन्य प्रशिक्षण जेल उपाधीक्षक अखिलेश कुमार और हवलदार पहवारी यादव के द्वारा दी जा रही है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि चनावे मंडलकारा में एक माह के ट्रेनिंग के बाद विशेष प्रशिक्षण के लिये कक्षपालो को सेंट्रल जेल मोतिहारी भेजा जायेगा। वहाँ पर वे लोग एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात स्थायी रुप से कक्षपालो की प्रतिनियुक्ति मंडल कारा चनावे में की जायेगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अधिकारियों को अनुशासित और निष्ठावान बनाता है। विशेष प्रशिक्षण के दौरान इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया है।