वैशाली में ईंट भट्ठा का चिमनी फटा, एक मजदूर की हुई मौत, कई घायल
वैशाली में बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकगंगाधर गांव के पास एक ईंट भट्ठे की चिमनी ब्लास्ट करने से एक मजदूर की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। वहीं घायलों में चिमनी के मालिक, मुंशी और मजदूर शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, ईंट भट्ठा में ईंट पकाने का काम चल रहा था तभी अचानक चिमनी ब्लास्ट कर गई। वहीं ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी की दूर-दूर तक सुनी गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर गए।
वहीं, चिमनी पर काम कर रहे फायर मैन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अचानक चिमनी फटने की घटना अलग-अलग बातें हो रही हैं। कोई प्रतिद्वंदी द्वारा विस्फोटक पदार्थ चिमनी में डालने की बात कर रहा तो कोई बहुत पुराना चिमनी होने के कारण ब्लास्ट की बात बता रहा है।
बता दें कि दुर्घटना में मृत मजदूर इलाहाबाद का रहने वाला था जो फायरमैन के पद पर काम कर रहा था। सूचना के घंटों बाद पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज घटना की जांच में जुट गई है।