गोपालगंज के मीरगंज में कपड़ों की दुकान में बारात के पटाखों से लगी आग, लाखो का नुक्सान
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज बाजार के गणेश सिनेमा रोड पर उस वक्त आफता-तफरी फ़ैल गयी जब बरात के दौरान हो रही आतिशबाजी से निकली चिंगारी की वजह से कपड़े की दुकान में भयानक आग लग गयी। इस आगलगी में तक़रीबन 10 लाख रुपये की सम्पति का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
गौरतलब है की मीरगंज बाजार के गणेश सिनेमा रोड के समीप बारात आई हुई थी। बारात में बाराती जमकर आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान आतिशबाजी से निकली चिंगारी समीप में सेल लगे दुकान पर जा गिरी जिससे पूरा दूकान धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटों को देख आस पास अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने दमकल की मदद से कई घंटे की कड़ी मशक्कत किया आग को बुझाने लिए जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दुकान मालिक मनोज केसरी ने बताया कि उनकी दुकान में करीब 10 लाख रुपये की मूल्य के कपड़े रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि इस भीषण अगलगी में सभी महंगे कपड़े जल कर खाक हो गए।