गोपालगंज के कुचायकोट में अंचल कार्यालय पर सीओ का हुआ घेराव
गोपालगंज जिले के कुचायकोट अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर कुव्यवस्था से नाराज अभ्यर्थियों ने अंचल कार्यालय पर सीओ का घेराव कर प्रदर्शन किया । सुबह से ही महिला अभ्यर्थी आरटीपीस कार्यालय पर पहुंच रही थीं। लेकिन वहां कुव्यवस्था देखकर भड़क गईं और प्रदर्शन करने लगीं।
आपको बता दें की आज शनिवार को प्रखंड के बंगाल खाड़, बखरी, सासामूसा, सिरिसियां, खजूरी व रामपुर माधो पंचायत के अभ्यर्थी जाति, निवास, दाखिल-खारिज, आय प्रमाण पत्र व राशन कार्ड के आवेदन जमा करने के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थी आरटीपीस कार्यालय पर पहुंचे थे। लेकिन डेढ़ बजे ही आरटीपीएस कार्यालय को बंद कर दिया गया। जिससे अधिसंख्य महिला अभ्यर्थियों के आवेदन जमा नहीं हो सके। इससे नारज होकर महिला अभ्यर्थी प्रदर्शन व हंगामा करने लगीं। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने सीओ का घेराव कर दिया।
अंचल कार्यालय में अलग-अलग दिन को पंचायतवार आवेदन जमा करने के लिए दिन का निर्धारण किया गया है। आवेदकों ने बताया कि एक सप्ताह बाद आवेदन जमा करने के लिए समय मिल रहा है। फिर भी निर्धारित दिन को भी आवेदन जमा नहीं हो पा रहा है। इससे आवेदकों को नामांकन, नौकरी में आवेदन करने सहित कई आवश्यक कार्यों पर कुप्रभाव पड़ रहा है।
वहीँ इस मामले पर सीओ, कुचायकोट से पूछने पर उन्होंने बताया की आरटीपीएस को जल्द ही सुदृढ़ किया जाएगा ताकि आवेदकों को समस्या न हो। आवेदन जमा करने के लिए समय भी बढ़ाया जाएगा।